30-31 दिसंबर को पर्यटक काशीपुर होकर नहीं जा पाएंगे रामनगर-नैनीताल
काशीपुर। नए साल को लेकर नैनीताल और रामनगर जश्न मनाने जाने वाले पर्यटकों के लिये यातायात पुलिस ने रूट प्लान तैयार किया है। जिसके चलते बाहर से आने वाले पर्यटक काशीपुर होते हुए नैनीताल और रामनगर नहीं जा सकेंगे। जारी रूट चार्ट में 30 व 31 दिसंबर को देहरादून हरिद्वार से आने वाले वाहन वाया बाजपुर, बरहैनी, नयागांव, कालाढूंगी से नैनीताल को जाएंगे। मुरादाबाद से आने वाले वाहन केवीआर से हाइवे होते हुए वाया बाजपुर, बरहैनी, नयागांव, कालाढूंगी होते हुए नैनीताल पहुंचेंगे। वहीं, पैगा अलीगंज रोड से आने वाले वाहन फसियापुरा के पास सर्विस लाइन से हाइवे, बाजपुर, दढ़ियाल रोड से आने वाले वाहन सर्विस लाइन से हाइवे पर जाकर बाजपुर, बरहैनी, नयागांव से कालाढूंगी से होते हुए नैनीताल को जाएंगे। रामपुर टांडा से आने वाले वाहन परमानंदपुर सर्विस लाइन से हाइवे पर जाकर बाजपुर बरहैनी, नयागांव कालाढूंगी होकर नैनीताल जाएंगे। जबकि रामनगर के लिये नया गांव, बैलपड़ाव होते हुए जाना पड़ेगा।