स्मैक तस्करी के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार

हल्द्वानी। वनभूलपुरा पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम टीम ने वनभूलपुरा क्षेत्र के इन्द्रानगर चैक पोस्ट के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तीन युवक संदिग्ध अवस्था में बाइक से जाते दिखाई दिए। रोकने पर तीनों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन कुछ दूरी पर बाइक रपटने पर तीनों पुलिस की पकड़ में आ गए। पूछताछ में अपने नाम अजीम पुत्र लईक अहमद निवासी इंद्रानगर, सलमान उर्फ पंगू निवासी नई बस्ती और मौ. आमिर उर्फ कटोरा पुत्र मौ. हामिद निवासी बगीचा वार्ड 31 वनभूलपुरा बताया। तलाशी में तीनों की जेब से क्रमश: सात, सात और छह कुल 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उनकी बाइक को सीज किया गया है। पुलिस टीम में एसओ नीरज भाकुनी, मनोज यादव, मुन्ना सिंह, इमदाद हुसैन शामिल रहे।


Exit mobile version