तीन तलाक देने में पति व ससुर पर मुकदमा दर्ज

रुडकी। विवाहिता को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। बाद में पति ने मायके में रह रही पत्नी को फोन पर तीन बार तलाक कहकर संबंध तोड़ लिए। पुलिस उसके पति और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी हासिम ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि आठ साल पहले उसने अपनी बेटी अंजुम की शादी लादपुर कलां गांव में सनव्वर से की थी।
इसी 28 मार्च में हासिम के बेटे फैजान की सगाई थी। बेटी अंजुम अपने पति और ससुर के साथ समारोह में आई हुई थी। आरोप लगाया कि सगाई के दौरान दामाद ने फिर से दो लाख रुपये मांगे। हासिम ने पचास हजार रुपये देने की बात कही। इस पर सनव्वर और उसके पिता मुस्लिम नाराज हो गए और अंजुम से मारपीट करने लगे। अगले दिन सनव्वर ने उन्हें फोन कर पत्नी से बात कराने को कहा। अंजुम से बात के दौरान सनव्वर ने फोन पर ही तीन बार तलाक पत्नी से कहकर संबंध तोड़ लिए। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर पर आरोपी सनव्वर और उसके पिता मुस्लिम के खिलाफ मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।