17/02/2024
उद्यमियों ने महाप्रबंधक पल्लवी को किया सम्मानित
रुड़की(आरएनएस)। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक पल्लवी गुप्ता का तबादला होने पर औद्योगिक संगठनों ने समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया। इसके साथ ही उद्योग क्षेत्र को बेहतर बनाने पर चर्चा कर अपने सुझाव दिए। सिडकुल एंटरप्रेन्युअर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेवा, रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन और बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। संचालन केतन भारद्वाज ने किया। औद्योगिक संगठनों के अध्यक्षों हिमेश कपूर, सुनील पांडे, बीबी गुप्ता, आलोक सारस्वत, प्रभात कुमार, मनोज गौतम ने अपने विचार रखे। जीएम उद्योग पल्लवी गुप्ता ने सभी औद्योगिक संगठनों और उद्यमियों का आभार जताया।