तीन दिन बाद भी न पिंजड़ा लगा न मुआवजा ही मिला

बागेश्वर। तहसील क्षेत्र में इंटर कॉलेज अमस्यारी जाते वक्त हुए गुलदार के हमले को तीन दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक वन विभाग ने तो क्षेत्र में पिंजड़ा लगाया और न ही घायल छात्रा को मुआवजे की राशि ही दी। इससे लोगों में वन विभाग की कार्यप्रणाली पर रोष व्याप्त है। लोगों ने जल्द राशि नहीं देने तथा पिजड़ा नहीं लगाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। हालांकि वन विभाग ने गश्त बढ़ा दी है। मालूम हो कि गुरुवार की सुबह सवा सात बजे गुलदार ने स्कूल जा रही भिलकोट की छात्रा ज्योति पर हमला कर दिया। उसके साथ दिव्या भी जा रही थी। उसी गांव के भाष्कर ने गुलदार के हमले को नाकाम कर दिया। इसके बाद क्षेत्र के लोगों ने पिंजड़ा लगाने व पीड़िता को मुआवजे की राशि देने की मांग की, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी वन विभान ने न तो क्षेत्र में पिंजड़ा लगाया और न मुआवजा ही दिया। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार की धमक लगातार बनी हुई है। कभी सुबह तो कभी शाम वह क्षेत्र में दिख रहा है। बच्चे स्कूल जाते सहम रहे हैं। जब बच्चे घर नहीं पहुंच रहे तब तक अभिभावों की चिंता बनी रहती है। उन्होंने वन विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की है। इधर वन क्षेत्राधिकारी हरीश खर्कवाल ने बताया कि पिंजड़े की अनुमति के लिए पत्र भेजा है। अनुमति मिलते ही पिंजड़ा लगा दिया जाएगा। मुआवजा दिलाने की की सारी परिक्रिया हो गई है। सोमवार तक दे दिया जाएगा। बच्चों के स्कूल जाने व आने के समय में वन विभाग के कर्मचारी क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से भी अलर्ट रहने की अपील की है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version