दो लाख देने के नाम पर 25000 लेकर पकड़ा दिया कागज़ से भरा रुमाल

रुडकी। एसबीआई की मेन ब्रांच शाखा के बाहर ग्रामीण से 25 हजार की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने बताया कि दो लाख देने का झांसा देकर 25 हजार ठग लिए और बदले में कागज से भरा रुमाल थमा दिया। ठगी के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। सिविल लाइंस कोतवाली को आशु निवासी महमूदपुर थाना कलियर ने तहरीर देकर बताया कि गुरुवार को 25 हजार रुपये लेकर एसबीआई की मेन ब्रांच में जमा कराने के लिए आया था। बैंक के बाहर एक व्यक्ति मिला था। बताया था कि वह भी रुडक़ी में रहता है और दो लाख रुपये जमा कराने आया है।

error: Share this page as it is...!!!!