
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भतरौजखान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9.358 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब दो लाख 33 हजार 950 रुपये बताई जा रही है। सोमवार शाम चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने आईएमपीसीएल फैक्ट्री मोहान के पास वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल संख्या यूके 18 एम 2075 को रोका। तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल सवार युवक के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा बाजपुर की ओर ले जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पुष्पेन्द्र (24 वर्ष), पुत्र चन्द्र पाल सिंह, निवासी वार्ड संख्या 9 मजरा बक्श, थाना बाजपुर, जिला ऊधमसिंह नगर, हाल निवासी काली माता मंदिर के पास बन्नाखेड़ा, थाना बाजपुर, जिला ऊधमसिंह नगर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है। पुलिस ने प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी सीज कर दिया है। यहाँ पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक मोहन चन्द्रा, चौकी प्रभारी भौनखाल, कांस्टेबल नीरज पाल और कांस्टेबल देवेन्द्र प्रताप शामिल रहे।


