
चमोली(आरएनएस)। पुलिस ने भारी मात्रा में चरस के साथ एक यु्वक को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गयी चरस की मात्रा 1 किलो 115 ग्राम बताई जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 2 लाख 23 हजार बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने मंगलवार को जानकारी देकर बताया कि सोमवार की रात्रि को चैकिंग के दौरान बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमान मंदिर, तेलाधाम के निकट वाहन चेकिंग के दौरान, जब एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस को देखते ही भागने लगा और हड़बड़ी में अनियंत्रित होकर गिर गया। पुलिस टीम ने उसके बैग की तलाशी ली। तलाशी में उसके कब्जे से 1.115 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पुलिस ने बताया पकडी गयी चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में दो लाख तेईस हज़ार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि चरस के साथ गिरफ्तार आरोपी की पहचान हिमांशु पुरोहित निवासी ग्राम दिगोली मायापुर, पीपलकोटी, उम्र लगभग 20 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसकी बाइक को भी ज़ब्त कर लिया है। चरस के साथ गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

