29 और 30 मार्च को होगा सनातन संस्कृति सम्मेलन

हरिद्वार(आरएनएस)।  देव संस्कृति विश्वविद्यालय में सनातन संस्कृति विषय पर दो दिवसीय सम्मेलन 29 और 30 मार्च को आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। हंस फाउंडेशन से माता मंगला तथा भोले महाराज, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या उद्घाटन सत्र में मौजूद रहेंगे। सम्मेलन में इस सम्मेलन में हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जौलीग्रांट के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना, प्रो. लक्ष्मीधर बेहेरा, दून विवि की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल, जीबी पंत विवि को कुलपति प्रो. एमएम चौहान आदि भी भाग लेंगे। सम्मेलन सनातन संस्कृति की प्राचीन ज्ञान परंपरा, उसके मूल्यों और वैश्विक प्रभावों को समझने को मंच प्रदान करेगा। इस सम्मेलन का आयोजन देवभूमि विकास संस्थान देहरादून और देव संस्कृति विवि की ओर से किया जा रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!