26/08/2022
29 और 30 अगस्त को दो घंटे देरी से चलेगी शताब्दी एक्सप्रेस
हल्द्वानी। काठगोदाम से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 29 और 30 अगस्त को देरी से चलेगी। इसके अलावा लालकुआं से चलने वाली मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन भी निरस्त की गई है। इस दौरान यात्रियों को जानकारी के बाद ही सफर के लिए निकलने की आवश्यकता है। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रुद्रपुर स्टेशन में एनआई का कार्य किया जाना है। इस वजह से काठगोदाम से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12039) 29 और 30 अगस्त को निर्धारित समय 3:10 के बजाय दो घंटे देरी से चलेगी। दोनों तिथियों में यह ट्रेन शाम 5:10 बजे काठगोदाम रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। साथ ही लालकुआं से चलने वाली लालकुआं-मुरादाबाद पैसेंजर (ट्रेन संख्या 05331/05332) 29 और 30 अगस्त को निरस्त रहेगी।