28 अगस्त को धूमधाम से निकलेगी श्री टपकेश्वर महादेव की शोभायात्रा

टपकेश्वर की शोभायात्रा के लिए दो दिन पहले पहुंचेंगे कलाकारों के दल
देहरादून। श्री टपकेश्वर महादेव सेवादल की भव्य शोभायात्रा 28 अगस्त को शहर में धूमधाम से निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा के लिए मथुरा, वृंदावन, मेरठ आदि जगहों से कलाकारों के दल 26 अगस्त से पहुंचना शुरू हो जाएंगे। पलटन बाजार स्थित जंगम शिवालय में हुई सेवादल की आमसभा में शोभायात्रा व विशाल भंडारे की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। संरक्षक महंत कृष्णगिरी महाराज ने बताया कि शोभायात्रा की सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएंगी। इस बार शोभायात्रा को आकर्षक बनाने के लिए इंटरनेशनल श्याम बैंड को जबलपुर से बुलाया गया है, ये बैंड अनेक फिल्मों में प्रस्तुति दे चुका है। शिंदी बैंड दिल्ली से आएगा। सेवादल अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने बताया कि शोभायात्रा में आने वाले कलाकारों के दलों की व्यवस्था सेवादल द्वारा की जा रही है। दिगम्बर भरत गिरी महाराज ने बताया कि शोभायात्रा में शामिल झांकियों के दर्शन नगरवासी भी कर सकेंगे। मौके पर महासचिव महेश खंडेलवाल, दिगम्बर राजपाल गिरी, दिगम्बर सोहन गिरी, मुकेश गुप्ता, विनय गुप्ता, आशीष गुप्ता, रोहित अग्रवाल, रजनीश यादव, राम माटा आदि मौजूद रहे।