
बागेश्वर। बागेश्वर ताइक्वांडो एकेडमी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। प्रतियोगिता में जनपद के 28 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए भाजपा के चमोली जिला प्रभारी एड कुंदन परिहार ने जीवन में अनुशासन को सर्वोपरि रखने को कहा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन करते हुए नपा अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। विभिन्न वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता के केडेट बालक वर्ग में गोकुल गोस्वामी, मेहुल चौधरी साहिल कनवाल, रोशन दानू, नितिन बघरी, कमलेश सिंह, कल्पेश रावत, तरूण दफौटी, योगेश धामी, जूनियर बालक में प्रदीप मेहता, अमन पांडे, राहुल पांडे, विनय गोस्वामी, बबलू खेतवाल, कार्तिक पांडे, प्रियांशु पाठक बालिका वर्ग में कृतिका साह, कशिश दानू, पूजा दानू, याशिका, डाली फर्स्वाण, प्रशस्ति टम्टा, जूनियर बालिका में करूणा कार्की, मानवी रावत, सुमन नेगी, हर्षिका जोशी, लक्ष्मी टंगणियां, हर्षिता तिवारी, दिया जोशी ने स्वर्ण पदक जीतकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया।