27/07/2021
अल्मोड़ा: 28 और 29 जुलाई को मॉल रोड रहेगी बंद
सुबह 6 बजे से अपराह्न 1 बजे तक एस0एस0जे0 मेन गेट से लिंक रोड तिराहे तक रहेगी बंद
एस0एस0जे0 कॉलेज मार्ग से रहेगी वैकल्पिक व्यवस्था
अल्मोड़ा। अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0, अल्मोड़ा विजय कुमार ने बताया कि बरेली-अल्मोड़ा-बागेश्वर मोटर मार्ग के कि0मी0 04 चौघानपाटा के समीप पूर्व निर्मित स्कपर के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सड़क की सतह धंस रही है, जिस कारण यातायात अवरोध उत्पन्न होने एवं दुर्घटना की आशंका है। इस स्थान पर पूर्व निर्मित क्रास ड्रेनेज के मरम्मत का कार्य दिनॉंक 28 एवं 29 जुलाई, 2021 को किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि दिनॉंक 28 एवं 29 जुलाई, 2021 को प्रातः 06ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक मोटर मार्ग एस0एस0जे0 मेन गेट से लिंक रोड तिराहे तक बन्द किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग के वैकल्पिक मार्ग के रूप में वाहन लिंक रोड-एन0एच0-87 ई- एस0एस0जे0 कॉलेज मार्ग का उपयोग कर सकते है।