27 जुलाई को प्रथम चरण के विकास खंडों के मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 के अंतर्गत संपन्न हो चुके पहले चरण की मतगणना से पहले प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) रामजी शरण शर्मा ने जानकारी दी है कि 27 जुलाई, रविवार को मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण सत्र उदय शंकर नाट्य अकादमी, फलसीमा में प्रातः 10 बजे से शुरू होगा, जिसमें प्रथम चरण के तहत मतदान पूर्ण कर चुके विकास खंडों ताकुला, चौखुटिया, लमगड़ा, भैंसियाछाना, धौलादेवी और ताड़ीखेत के समस्त निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। दूसरे चरण के विकास खंडों सल्ट, भिकियासैंण, स्याल्दे, हवालबाग और द्वाराहाट के निर्वाचन अधिकारियों और सहायक निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण 30 जुलाई, बुधवार को आयोजित किया जाएगा, जो प्रातः 11 बजे से ऑनलाइन माध्यम से संपादित किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदान कार्मिकों की बैठक व्यवस्था, उपस्थिति पंजिका, खानपान, पेयजल, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, वीडियोग्राफी सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाएं, ताकि प्रशिक्षण सुचारु और प्रभावी ढंग से संपन्न हो सके।