27 अगस्त से घर से निकली वृद्धा का अब तक नहीं लगा सुराग
बागेश्वर। कोतवाली क्षेत्र के पंद्रहपाली गांव की 76 वर्षीया गौरा देवी का 25 दिन बाद भी पता नहीं चल सका है। परेशान परिजनों ने उसे कई जगह खोज लिया, लेकिन सफलता नहीं मिली। परिजनों से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मदद की गुहार लगाई है। परिजनों का कहना है कि 27 अगस्त को वहघर से बाजार दवाई लेने को निकली थी। जिसके बाद वह घर नहीं लौटी। इस दौरान उन्होंने अपनी जान-पहचान के अलावा संभावित स्थानों में भी जानकारी जुटाई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। पुलिस में गुमशुदगी भी लिखा दी है, लेकिन नतीजा आज भी सिफर है। परिजन उनकी तलाश में कौसानी, डंगोली सोमेश्वर कई जगह हो आए हैं। सोमवार को परेशान परिजना पहले डीएम रीना जोशी व बाद में एसपी अमित श्रीवास्तव से मिले। ढूंढखोज में सहयोग की अपी की। मांग करने वालों में बुजुर्ग महिला के बेटे महेश हरड़िया, गणेश हरड़िया, मनोज टंगड़िया, ममता हरड़िया, नीरज आदि मौजूद थे। डीएम ने पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी श्रीवास्तव ने कहा कि नगर में लगे सीसीटीवी खंगाले जाएंगे।