26 को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को आक्रोश मार्च

अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को अल्मोड़ा में आक्रोश मार्च का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एनएमओपीएस के जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल ने कहा कि कार्मिकों को ना तो एनपीएस चाहिए और ना ही यूपीएस चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्मिकों का हित केवल पुरानी पेंशन में ही है। इसके लिए कार्मिक अपना आंदोलन तेज करेंगे। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आक्रोश मार्च का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नंदा देवी मंदिर परिसर में प्रातः 11:30 बजे से सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 1:30 बजे नंदा देवी परिसर से मुख्य बाजार होते हुए चौघानपाटा तक रैली निकाली जाएगी। उन्होंने सभी कर्मचारी और शिक्षकों से रैली में प्रतिभाग कर इसे सफल बनाने का आह्वान किया है।


Exit mobile version