21/03/2024
26 को होली अवकाश देने की मांग मुखर
बागेश्वर(आरएनएस)। 26 मार्च को होली अवकाश देने की मांग मुखार होने लगी है। कर्मचारी शिक्षक संगठन ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। उन्हें छुट्टी की मांग को लेकर ज्ञाापन सौंपा। ज्ञाापन में कर्मचारियों का कहना है कि इस बार 25 मार्च को होली का राजकीय अवकाश घोघित है, जबकि पहाड़ी क्षेत्र में 26 मार्च को होली मनाई जा रही है। होली के चलते बाजार से लेकर यातायात तक बंद रहता है। व्यावहारिक समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल से 26 मार्च को अवकाश प्रदान करने की मांग की है। मांग करने वालो में जिलाध्यक्ष अनिल जोशी, महामंत्री आलोक पांडे, भुवन जोशी आदि मौजूद रहे।