25 सितंबर से दो दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे पर्यटन मंत्री

पौड़ी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज 25 सितंबर से जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार पर्यटन मंत्री 25 सितंबर को संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में आक्सीजन प्लांट, अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण करेंगे। वहीं विधायक निधि से निर्मित लैब में मशीनों, उपकरणों का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे सतपुली स्थित मत्स्य पालन केंद्र, कन्या विद्यालय की नयार नदी से बाढ़ सुरक्षा कार्य का शिलान्यास, सतपुली एकेश्वर मोटर मार्ग पिटकुल के निकट से ग्राम नौगांव के लिए विधायक निधि से निर्मित संपर्क मार्ग का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे एकेश्वर के अमोठा व सिमरखाल में जलागम द्वारा निर्मित ग्रोथ सेंटर का लोकार्पण करेंगे। 26 सितंबर को पोखड़ा में स्टेडियम का शिलान्यास और ब्लाक मुख्यालय में विधायक निधि से निर्मित पैदल मार्ग का लोकार्पण, गुराड़ तल्ला में तीलू रौतेली मूर्ति प्रांगण में विधायक निधि से निर्मित कार्य का लोकार्पण और प्रस्तावित तीलू रौतेली संग्रहालय के स्थल का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।