पच्चीस हजार का इनामी बदमाश लखनऊ से गिरफ्तार

हरिद्वार(आरएनएस)। नशे के कारोबार से जुड़े 25 हजार के इनामी आरोपी गैंगस्टर को सिडकुल पुलिस ने लखनऊ यूपी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम का हौसला बढ़ाया है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मार्च में नशे का कारोबार करने वाले अनितपाल निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद और मनोज कुमार निवासी ग्राम खुशरुवा थाना सदरपुर जिला सीतापुर यूपी के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने उस वक्त आरोपी अनितपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन दूसरा आरोपी मनोज हत्थे नहीं चढ़ सका था। फरार आरोपी की तलाश में लगातार पुलिस जुटी थी। इसी दौरान आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया था। एसओ ने बताया कि फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए एसआई इंद्र सिंह गड़िया, कांस्टेबल प्रमोद गोस्वामी को टॉस्क दिया गया था। पुलिस टीम को आरोपी के लखनऊ में छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम ने छापामारी करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version