247 लीटर कच्ची शराब और चाकू समेत चार गिरफ्तार

काशीपुर(आरएनएस)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आईटीआई थाना पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को 247 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हेमपुर इस्माइल, मंगल बाजार निवासी फौजा सिंह पुत्र सरजीत सिंह को 80 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। जबकि राजाजीपुरम निवासी बबीता पत्नी जयप्रकाश के कब्जे से 47 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने ग्राम कटैया निवासी अभिषेक कुमार पुत्र सोमपाल के पास से 120 लीटर शराब और एक बाइक बरामद की है। वहीं पुलिस ने चैती मंदिर के पास से द्रोणासागर निवासी आकाश पुत्र ओमप्रकाश को एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में एसओ प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसआई अनिल उपाध्याय, प्रकाश सिंह बिष्ट, जीवन सिंह चुफाल आदि रहे।


Exit mobile version