हर्षोल्लास के साथ मनाया यीशू मसीह का जन्मदिन
काशीपुर। नगर क्षेत्र के मोहल्ला कटोराताल स्थित सिटी मैथोडिस्ट चर्च में बड़ा दिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान चर्च के पास्टर बी.मसीह ने आयोजित प्रार्थना सभा में प्रभु यीशू के जन्म से जुड़े इतिहास पर प्रकाश डाला। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने कार्यक्रम में भाग लिया और एक-दूसरे को बड़े दिन की शुभकामनाएं दीं। उधर द संस्कार स्कूल में क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया स्कूल के बच्चों ने प्रकाश सिटी, रामपुरम, श्यामपुरम, रुद्राक्ष गार्डन, प्रकाश रेजिडेंसी, गुरु गोविंद सिंह कॉलोनी आदि स्थानों पर सेंटा मार्च निकालकर समाज में विभिन्न त्योहारों के प्रति सौहार्द पैदा करने की मिसाल पेश की। स्कूल की प्रधानाचार्य दीपिका अग्रवाल ने बताया स्कूल में सर्वधर्म सम्भाव की भावना का पालन करते हुए बच्चों ने क्रिसमस डे मनाया। इस मौके पर नीतू शर्मा, ऊषा शर्मा, रफीक अंसारी, शबनम, रीतिका, परमिंदर, मंजीत कौर, सिद्धांत आदि मौजूद रहे।वहीं ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने क्रिसमस डे बड़ी धूमधाम से मनाया। प्रारम्भ में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों नृत्य, संगीत, नाटक, गायन के साथ-साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं वालीबॉल, कैरम, शतरंज आदि का आयोजन किया। यहां पर संस्थान सचिव शिवानी मेहरोत्रा, संस्था प्रमुख प्रतिमा सिंह, मनोज मिश्रा, सतीश कांडपाल, मोहिंदर पाल, शीतल, नितेश, अक्षय, सोनिका, श्रद्धा आदि मौजूद रहे।