24 फरवरी को धौनी जयंती पर होंगे सम्मान कार्यक्रम
अल्मोड़ा। सालम समिति अल्मोड़ा के तत्वाधान में प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम सिंह धौनी की 93वीं पुण्यतिथि इस वर्ष सादगी से मनाई जाएगी। समिति ने पूर्व में हुए निर्णय में संशोधन करते हुए हाईस्कूल में जनपद के साथ ही कुमाऊं मंडल में टॉपर रही छात्रा कृतिका पांडे तथा समिति के वरिष्ठ सदस्य गोविंद लाल वर्मा व भगीरथ पांडे को अब 24 फरवरी को धौनी जयंती पर सम्मानित करने का निर्णय लिया है। सालम समिति की यहां राम सिंह धौनी पुस्तकालय में हुई बैठक में तय हुआ कि प्रति वर्ष की तरह इस साल भी प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व देश को ‘जय हिंद’ का नारा देने वाले क्रांति दूत राम सिंह धौनी की 93वीं पुण्यतिथि यहां धारानौला में सादगी से मनाई जायेगी। प्रात: 10 बजे जिला पंचायत परिसर स्थित धौनी मूर्ति स्थल पर कार्यक्रम होगा। बैठक में सभी सामाजिक, राजनैतिक संगठनों के प्रतिनिधियों से पुण्य तिथि समारोह में धौनी की प्रतिमा में माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करने की अपील की गई। इस अवसर पर सम्मान समारोह को लेकर पूर्व में लिये गये निर्णय में संशोधन भी किया गया। तय हुआ कि 12 नवंबर को दीपावली पर्व के अवकाश के चलते अब सम्मान कार्यक्रम 24 फरवरी को धौनी जयंती पर होगा। बैठक में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे बंदरों के आतंक पर चिंता व्यक्त की गई और पटाल बाजार में दोपहिया वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने की प्रशासन से मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत व संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह मेहरा ने की। इस मौके पर समिति के संरक्षक मंडल के सदस्य एडवोकेट गोविंद लाल वर्मा, अध्यक्ष राजेंद्र रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह महरा, लोकमणि भट्ट, भगीरथ पांडे, विनोद जोशी, पूर्व तहसीलदार लोकमणि भट्ट आदि मौजूद रहे।