18/12/2022
23.56 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

रुद्रपुर। जाफरपुर मोड़ के पास स्मैक बेच रहे एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया। शानिवार रात एसआई अशोक फर्त्याल, हेड कांस्टेबल आसिफ हुसैन, जरनैल सिंह टीम के साथ गश्त पर थे। उन्होंने सूचना मिली की जाफरपुर मोड़ के पास एक युवक स्मैक बेच रहा है। इस पर वे टीम समेत मौके पर पहुंचे तो आरोपी भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पाास से 23.56 ग्राम स्मैक, एक हजार रुपये और मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम ग्राम अमरपुर निवासी अंग्रेज सिंह उर्फ मोंटी बताया। आरोपी ने बताया कि वह स्मैक मीरगंज बरेली के रहने वाले सलमान नामक व्यक्ति से खरीदकर लाया है। बरामद रुपये भी उसने स्मैक बेचकर कमाए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।