
अल्मोड़ा। आगामी 22 मार्च को राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में सेवा, सुशासन और विकास थीम पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम जनोपयोगी होना चाहिए और अधिक से अधिक लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा और बिना किसी त्रुटि के संपादित करें। कार्यक्रम के तहत बहुउद्देश्यीय शिविर और स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे आमजन को सरकारी योजनाओं और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, जिला विकास अधिकारी एस.के. पंत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।






