228 बोतल अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत लगभग 1,20,000₹) के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

बागेश्वर। मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में 7 नवम्बर को कुन्दन सिंह रौतेला प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम एवं थाना कौसानी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कौसानी बैरियर पर चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर वैगनार वाहन संख्याः DL-9CX-2813 को चैक किया गया, जिस पर वाहन से अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का 192 बोतल Old monk rum व 36 बोतल Officer choice Prestioge Whisky बरामद हुई, कुल बरामद 228 बोतल अंग्रेजी शराब के सम्बन्ध में वाहन में सवार व्यक्ति शिव कुमार निवासी दिल्ली व अशोक जोशी निवासी जिला नैनीताल से पूछताछ की गयी तो दोनों के पास अंग्रेजी शराब के सम्बन्ध में कोई भी कागजात/लाईसेंस नहीं था। अवैध शराब का परिवहन करने पर एस0ओ0जी0/थाना पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर उक्त वाहन वैगनार को सीज किया गया तथा थाना कौसानी में अभियुक्त शिव कुमार व अशोक जोशी के विरूद्ध मु0अ0सं0- 11/20, धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिन्हें आज दिनांकः 08-11-2020 का माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। अवैध शराब की अनुमानित कीमत लभगभ 1,20,000/- रूपये आंकी गयी। पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वो सस्ते रेट में शराब दिल्ली से खरीदकर लाये हैं तथा इस अच्छे दामों में बेचने के लिए गढ़वाल की ओर जा रहे थे। पुलिस टीम में उ0नि0 श्री कुंदन सिंह रौतेला प्रभारी एस0ओ0जी0, उ0नि0 श्री दीपक बिष्ट एस0ओ0जी0, आरक्षी नरेन्द्र गोस्वामी एस0ओ0जी0, आरक्षी राजेश भट्ट एस0ओ0जी0, आरक्षी गिरीश बजेली एस0ओ0जी0, आरक्षी दीपक रावत थाना कौसानी, आ0चा0 राजेन्द्र कुमार शामिल रहे।