22 अवैध निर्माण सील करने के निर्देश

रुड़की। सुनवाई में अनुपस्थित 22 अवैध निर्माणकर्ताओं के कार्यों को सील किया जाएगा। रुड़की, हरिद्वार, देहरादून रोड, मंगलौर और अन्य जगहों पर यह कार्रवाई जल्द होगी। संयुक्त सचिव ने कारण बताओ नोटिस और सिलिंग के निर्देश दिए हैं। रुड़की और देहात क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। बढ़ती आबादी की वजह से नए निर्माण होने लगे हैं। आबादी में अब जगह की कमी है। ऐसे में कृषि भूमि पर प्लॉटिंग की जा रही है। बढ़ते निर्माण कार्यों में अक्सर नियमों को ताक पर रखा जा रहा है। गुरुवार को संयुक्त सचिव अभिनव शाह एचआरडीए कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने साप्ताहिक सुनवाई की शुरुआत की। सुनवाई के दौरान 22 अवैध निर्माणकर्ता अनुपस्थित रहे। उन्होंने उन सभी पर सख्त रूख अपनाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने और सीलिंग की कार्रवाई के निर्देश दिए।


Exit mobile version