21 अक्टूबर को राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय पहुंचेगी उत्तराखंड पुलिस की कॉफी टेबल बुक

देहरादून। आगामी 21 अक्टूबर को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय में उत्तराखंड पुलिस विभाग की ओर से तैयार की जा रही कॉफी टेबल बुक को प्रस्तुत किया जाएगा। इस कॉफी टेबल बुक पर उत्तराखंड पुलिस की सभी इकाइयों में किस तरह की कार्यशैली अपनाकर पुलिसिंग की जाती है इसको लेकर एक छवियों वाली एल्बम तैयार की जाएगी। साथ ही इस फोटो एल्बम में यह भी दर्शाया जाएगा कि अन्य राज्यों की अपेक्षा उत्तराखंड पुलिस कौन-कौन से विषयों में सबसे बेहतर और जनहित वाले कार्य कर रही है। इस कॉफी टेबल बुक की तैयारियों को लेकर पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी की अध्यक्षता में सभी आला अधिकारियों के साथ बैठक की गई। उदाहरण के तौर बता दें कि, 2013 में उत्तराखंड में केदारनाथ में आई आपदा के बाद राहत बचाव कार्य करने वाली एसडीआरएफ का कार्य, ड्रग्स का कारोबार को ध्वस्त करने के लिए एंटी ड्रग्स फोर्स, स्ट्रीट क्राइम रोकने के लिए विशेष तौर पर सिटी पेट्रोल यूनिट की कार्रवाई सहित तमाम पुलिस इकाइयों की कार्य प्रणाली को कॉफी टेबल बुक में प्रदर्शित किया जाएगा। दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय बनने के बाद यहां पहली बार सभी राज्यों से पुलिस कि तमाम इकाइयों की कार्यशैली एक एल्बम में समेट कर कॉफी टेबल बुक तैयार की जा रही है। अलग-अलग राज्यों से तैयार होकर दिल्ली राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय प्रस्तुत करने वाली क्रम में उत्तराखंड पुलिस भी आगामी 21 अक्टूबर तक अपनी कॉपी टेबल बुक तैयार कर दिल्ली संग्रहालय भेजेगी। बता दें कि, उत्तराखंड पुलिस विभाग द्वारा तैयार होने वाली इस कॉफी टेबल बुक का विमोचन और प्रदर्शन आगामी 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस वाले दिन भी किया जाएगा।


शेयर करें