21 करोड़ से पुराने वार्ड के घरों में लगेगा सीवरेज कनेक्शन

हल्द्वानी(आरएनएस)। नगर निगम के पुराने वार्ड की सीवरेज योजना का मंगलवार को सांसद अजय भट्ट और मेयर गजराज बिष्ट ने शुभारंभ किया। पंद्रह किमी बिछाई जाने वाली सीवर लाइन के लिए 21 करोड़ रुपये खर्च होगी। इसके बनते ही निगम के सभी पुराने वार्ड में बने घरों में सीवरेज कनेक्शन लग जाएंगे। नगर निगम के पुराने 33 वार्ड मे से अभी भी कई क्षेत्र सीवरेज से नहीं जुड़ सके है। इसके लिए सीवरेज योजना बना कर जल निगम ने बजट की मंजूरी के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा था। अब इसकी मंजूरी विभाग को मिल गई है। मंगलवार इसके निर्माण कार्यों का शुभारंभ काठगोदाम में नरमीन चौराहे पर किया गया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि सीवर लाइन बिछाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। अब इसके बनने से खुली नालियों मे बहने वाले सीवर से लोगो को राहत मिलेगी। इसके पर्यावरण को होने वाले नुकसान का भी बचाव होगा। साथ ही जल जनित बीमारियों के फैलने से निजात मिलेगी। वहीं मेयर गजराज बिष्ट ने कहा कि लाइन बिछाए जाने पर निगम के पुराने 33 वार्ड के घर सीवरेज से जुड़ जाएंगे। नए वार्ड मे यूयूएसडीए सीवरेज योजना का काम कर रही है। जिससे वहां के निवासियों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि रानीबाग-काठगोदाम सीवरेज योजना मे 1481.07 लाख रुपये की लागत से वार्ड एक और दो मे लाइन बिछाई जाएगी। राजपुरा सीवरेज योजना मे 358.27 लाख रुपये की लागत से वार्ड 12, 13, 14 व 15 को जोड़ा जाएगा। साथ ही हीरानगर, रामपुर रोड एवं पर्वतीय मोहल्ला सीवरेज योजना में 417.71 लाख रुपये की लागत से 11, 17, 19 व 20 के घरों को सीवर से जोड़ा जाएगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक प्रतिनिधी जीवन सिंह कार्की, अधिशासी अभियंता जल निगम एके कटारिया, पार्षद प्रीति आर्या, बबली वर्मा, धर्मवीर, हेमंत साहू सहित स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version