21 और 22 मई को घर घर जाकर कराएंगे मतदान

चम्पावत। 80 वर्ष से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाता 21 और 22 मई को घर पर रह कर मतदान कर सकेंगे। छूट गए मतदाता 26 मई को भी वोट डाल सकेंगे। इन दोनों वर्गों में चम्पावत विस में 753 मतदाताओं ने घर पर मतदान करने के लिए आवेदन किया है। 45 मतदान टीम इस कार्य को अंजाम देंगी।
मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में सामान्य प्रेक्षक अल्का श्रीवास्तव और व्यय प्रेक्षक विजय बहादुर शर्मा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में विचार विमर्श किया गया। सामान्य प्रेक्षक ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाता 21 और 22 मई को घर पर रह कर मतदान कर सकेंगे। इसके लिए उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से एजेंट की नियुक्ति करने के लिए कहा। उन्होंने बूथ और मतगणना एजेंट की सूची आरओ को देने को कहा। बताया कि मतदान सुबह आठ से सायं छह बजे तक होगा।


Exit mobile version