20 अक्टूबर वाल्मीकि जयंती पर अल्मोड़ा नगर में ट्रैफिक रूट में परिवर्तन

अल्मोड़ा। 20 अक्टूबर को वाल्मिकी जयंती के दृष्टिगत अपराह्न 14.00 बजे से 17.00 बजे तक अल्मोड़ा नगर में ट्रैफिक रुट डायवर्जन रहेगा।

हल्द्वानी से आने वाले वाहन जिन्हें बागेश्वर/पिथौरागढ़ की ओर अपने गंतव्य में जाना हो उन वाहनों को करबला से धारानौला की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
रानीखेत सोमेश्वर को जाने वाले वाहनों को बेस तिराहे से लोअर मॉल को डायवर्ट किया जायेगा।
मॉल रोड एवं एलआरसाह रोड अपराह्न 14.00 बजे से 17.00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।


Exit mobile version