20 नाली भूमि में बनेगा गरुड़ का आईटीआई भवन
बागेश्वर(आरएनएस)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरुड़ का भवन लौबांज के पास 20 नाली भूमि में बनेगा। इसके लिए जमीन चयनित कर ली गई है। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के निदेशक संजय कुमार ने जमीन का निरीक्षण कर लिया है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो शीघ्र ही आईटीआई गरुड़ का भवन अपनी जमीन में बनेगा। इसके लिए निदेशक संजय कुमार ने अपनी टीम के साथ लौबांज के पास चयनित भूमि का निरीक्षण किया। भवन बनने से पांच साल से बंद आईटीआई के दिन शीघ्र ही बहुरेंगे। प्रशिक्षण सुचारु होगा और कमरों में धूल फांक रही मशीनें फिर चालू होंगी। इससे क्षेत्र के युवा यहीं प्रशिक्षण ले सकेंगे और उन्हें बाहर किराये में नहीं रहना पड़ेगा। प्रभारी अनुदेशक रोहित कुमार वर्मा ने बताया जमीन की कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी हैं। उसके बाद शीघ्र शासन से बजट आवंटित हो जाएगा और भवन निर्माण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी। इस दौरान गरुड़ के प्रभारी अनुदेशक रोहित कुमार वर्मा, दीवान नेगी आदि उपस्थित थे।