20 मार्च को खटीमा में जुटेंगे नेपाल, यूपी के होल्यारों की टीमें
रुद्रपुर(आरएनएस)। राणा थारू परिषद की बैठक में होली महोत्सव और महाराणा प्रताप की मूर्ति दर्शन कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई। इसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राणा थारू परिषद के तत्वावधान में 20 मार्च को होली महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया। थारू विकास भवन में आयोजित बैठक में 20 मार्च को शाम चार बजे स्थानीय कलाकारों के अलावा बाहर के होल्यारे भी आएंगे। इसमें स्थानीय होली टीमों के साथ नेपाल, चन्दन चौकी उत्तर प्रदेश की होली टीमें भी प्रतिभाग करेंगी। इसके साथ ही राणा थारू समाज के पूर्वज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य एव विशाल मूर्ति के भी दर्शन होंगे। इसमें होली के साथ ही थारू व्यंजनों के पकवानों का आनंद भी ले सकते हैं। बैठक में अध्यक्ष दान सिंह राणा, दिनेश सिंह, रामकिशन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राम सिंह, मिथलेश देवी, शमशेरवती, मुलिया देवी, बन्टी राणा, रविन्द्र सिंह राणा, मलकीत सिंह, पुनम राणा उपस्थित थे।