12/02/2023
20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
रुद्रपुर। कुंड़ा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का आबकारी अधिनियम में चालान किया है। कुंडा थाने में तैनात उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल बलवंत सिंह ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम केसरीपुर थाना कुंड़ा निवासी दिनेश सिंह पुत्र अमर सिंह को गणेशपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से प्लास्टिक की जरीकेन में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का आबकारी अधिनियम में चालान किया है।