20.20 ग्राम स्मैक के साथ कार सवार तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने 20.20 ग्राम स्मैक के साथ कार सवार तस्कर गिरफ्तार किया है। आरोपी हरिद्वार की ओर से शहर में आ रहा था। जिसे जोगीवाला चौकी स्थित बैरियर पर पकड़ लिया गया। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी राकेश गुसाईं ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जोगीवाला बैरियर पर एक कार को रोका गया। कार में सवार सचिन कश्यप (38) निवासी जी ब्लॉक नेहरू कॉलोनी की तलाशी ली गई। इस दौरान उसके पास से स्मैक मिली। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वह मंगलौर क्षेत्र से यह स्मैक लाया था। आरोपी को नशा देने वाले की पुलिस ने जानकारी जुटाई है।


Exit mobile version