03/08/2020
उत्तराखण्ड में आये कोरोना के 207 नए मामले सामने
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढऩे के साथ ही चिंता भी बढ़ गई है। सोमवार को 207 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक मामले 101 मामले हरिद्वार से हैं। इसके अलावा 47 नैनीताल, 38 देहरादून, छह पौड़ी गढ़वाल, पांच-पांच अल्मोड़ा और उत्तरकाशी, दो चंपावत, एक-एक मामले रुद्रप्रयाग, टिहरी ऊधमसिंह नगर में सामने आए हैं। चार मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं, 101 पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढक़र 7800 हो गया है। हालांकि, इनमें से 4538 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में 3134 मामले एक्टिव हैं, जबकि 90 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।