2021 का बजट आम आदमी का बजट: रवि रौतेला
अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने आज पेश हुए बजट को आम जनता का बजट बताया रवि रौतेला ने कहा कि यह बजट भारत को आत्म निर्भर बनाने की और एक मजबूत बजट है, इससे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, वित्त मंत्री से आम बजट को लेकर बहुत सारी उम्मीदें जताई थीं और उन्होंने उन सभी को पूरा भी किया है। वर्तमान समय को देखते हुए, बजट भारत की वृद्धि पर केंद्रित है और विकास दर में तेजी लाने के लिए अनुकूल है।’
स्वास्थ्य सेवाओ में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 135 गुना ज्यादा पैसा दिया गया है जो ऐतिहासिक है इस बार 2.38 लाख करोड़ रुपये बजट के लिए आवंटित किए गए है कोविद वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये रखे गए है और अगर जरूरत पड़ी तो और आवंटित किए जाएंगे, किसानों की आय दुगनी करने के लिए भी सरकार लगातार कार्य कर रही है देश में गेहूं उगाने वाले किसानों की संख्या दोगुनी हुई है। किसानों के लिए बजट में बड़ा एलान किया गया लागत से डेढ़ गुना ज्यादा देने का प्रयास किया जा रहा है, किसानों को 75 हजार करोड़ से ज्यादा दिए। यूपीए सरकार से करीब तीन गुना राशि मोदी सरकार ने किसानों के खातों में पहुंचाई। मोदी सरकार की ओर से हर सेक्टर में किसानों को मदद कर रही है दाल, गेंहू, धान समेत अन्य फसलों की एमएसपी बढ़ाई गयी, शिक्षा के लिए भी इस बार का बजट ऐतिहासिक है नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को तहे दिल से स्वीकार किया गया है। 100 नए सैनिक स्कूल बनेंगे। इसके लिए प्राइवेट सेक्टर की मदद ली जाएगी। हायर एजुकेशन कमीशन बनेगा। इसके लिए कानून में संशोधन किया जाएगा। अनुसूचित जाति के 4 करोड़ विद्यार्थियों के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का एलान। संयुक्त अरब अमीरात के साथ मिलकर स्किल ट्रेनिंग पर काम। भारत और जापान मिलकर भी एक प्रोजेक्ट को चला रहे। लेह में केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाए जाने का एलान। आदिवासी स्कूलों में एकलव्य स्कूल खोले जाएंगे।