दो साल बाद भी स्टेडियम स्थित तरणताल शुरू होने में संशय
काशीपुर। कोरोना के चलते दो साल से बंद स्टेडियम स्थित तरणताल के इस साल भी शुरू होने में संशय है। खेल विभाग 56 लाख की लागत से तरणताल और बैडमिंटन हॉल की मरम्मत करा रहा है। जिसका अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है। वर्ष 1994 में स्टेडियम में तरणताल की स्थापना की गई थी। तरणताल बनने के बाद कई लोग प्रशिक्षण के लिये पहुंचे, लेकिन कुछ दिन बाद ही तरणताल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। इस पर इसे बंद कर दिया। 10 साल बंद रहने के बाद 2004 में एक बार फिर इसे खोला गया। इसके बाद यहां प्रशिक्षण के साथ ही शौकिया तैराकी को लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई गई। 2020 में कोरोना के चलते तरणताल बंद कर दिया गया। 2021 में भी कोरोना का कहर जारी रहा तो इस साल भी तरणताल शुरू नहीं हो पाया। अब जब कोरोना लगभग समाप्ति की ओर है और तैराकी के शौकीनों को इस साल कुछ उम्मीद जगी थी। लेकिन, इस बार भी तरणताल के शुरू होने में संशय बना हुआ है। दो साल बंद रहने के कारण इसकी हालत खस्ता हो गई। इस बीच एक निजी कंपनी ने लाखों खर्च भी किए, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। अब खेल विभाग ने तरणताल और बैडमिंटन हॉल के लिये 56 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं। आरईएस ने काम भी शुरू कर दिया जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है। जबकि गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है। विभागीय अधिकारी भी तरणताल के शुरू होने के बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं। स्वीमिंग पुल में छत रिपेयरिंग, टाइल्स, फिल्टर प्लांट का काम चल रहा है जो अभी पूरा नहीं हो पाया है। जिसे समय से पूरा कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। फिलहाल जल्द ही छोटा पुल शुरू करा दिया जाएगा।