टनकपुर में दो पक्षों में हुआ विवाद, चौकी में सुलझा
चम्पावत। अज्ञात कारणों के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई। मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। बाद में दोनों पक्ष चौकी पहुंचे। जहां पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कर 81 एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की। बीते रविवार देर रात स्टोन क्रशर में रात के वक्त मनिहार गोठ निवासी मोहम्मद फैज ड्यूटी पर तैनात था। इस बीच किसी बात को लेकर उसका पवन से विवाद हो गया। नौबत हाथापाई तक जा पहुंची। जिस कारण चौकीदार को मामूली चोटें आ गई। शिकायत करने पर स्टोन क्रशर के मालिक ने इसकी शिकायत मनिहारगोठ चौकी में दी। चौकी प्रभारी तेज कुमार ने बताया कि किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। बताया किसी पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई थी। दोनों पक्षों को चौकी में बुलाकर समझौता कराया गया। साथ ही पुलिस ने 81 पुलिस एक्ट के तहत दोनों पक्षों पर चालानी कार्रवाई की है।