दो नाबालिग छात्राएं लापता

चम्पावत। नगर क्षेत्र लोहाघाट में अलग-अलग स्थानों से घर से निकली दो नाबालिग छात्राएं लापता हो गई हैं। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी एसओ हरीश प्रसाद ने बताया कि पहले मामले में 17 दिसंबर को मूल विकास खंड पाटी ब्लॉक और हाल निवासी लोहाघाट की रहने वाली नाबालिग छात्रा गुम हो गई थी। परिजनों ने जिसकी गुमशुदगी की सूचना मंगलवार शाम को दर्ज कराई है। दूसरे मामले में मंगलवार शाम लोहाघाट ब्लॉक की रहने वाली लापता छात्रा की गुमशुदगी भी देर शाम दर्ज हुई है। पुलिस टीम दोनों मामलों में जांच कर रही है। एसआई प्रभारी एसओ ने बताया कि दोनों नाबालिग के पास मोबाइल नहीं है। पुलिस टीम प्रथम चरण में नगर के सीसीटीवी की मदद से खोजबीन शुरू कर रही है।

शेयर करें..