18/01/2023
दो नाबालिग बहनों से दुष्कर्म, अस्पताल के तीन कर्मचारी गिरफ्तार
रुड़की। सिविल अस्पताल के तीन कर्मचारियों को दो नाबालिग बहनों से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिगों को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा से दो नाबालिग बहनें बीते सोमवार को घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थीं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया था। पुलिस को सूचना मिली थी सचिन उर्फ कमल कर्णवाल पुत्र शिव कुमार निवासी शिवपुरी आजाद नगर कोतवाली गंगनहर, शाहरुख पुत्र इमरान निवासी कोटा मुरादाबाद थाना कलियर और वसीम पुत्र गुलाब नबी निवासी रामपुर कोतवाली गंगनहर के साथ नाबालिगों को देखा गया है। इसके बाद पुलिस टीम ने नाबालिगों को कलियर क्षेत्र से बरामद कर लिया और आरोपियों को धर दबोचा।