2 लाख की चरस के साथ तीन युवक धरे

मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बागेश्वर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। कपकोट क्षेत्र से दो लाख की चरस ले जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार तहसील के रहने वाले हैं। जो स्कूटी और मोटर साइकिल पर अवैध चरस ले जा रहे थे। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किय गया। शुक्रवार को उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। कपकोट के थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने बताया कि तहसील के दुलम क्षेत्र में पुलिस की गश्त चल रही थी। इस दौरान तीन युवक अपनी स्कूटी और मोटर साइकिल पर सवार होकर आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए रोका तो उनके व्यवहार कुछ संदिग्ध लगा। इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। इसमें मोटर साइकिल संख्या यूके 15-2296 पर सवार युवक ने अपना नाम दलजीत सिंह शंभू सिंह, निवासी शिवपुरी, कोटद्वार बताया। वहीं स्कूटी में संख्या यूके 15-6930 में विशाल काला पुत्र राजीव काला और शुभम आर्या पुत्र राकेश कुमार निवासी शिवपुरी, कोटद्वार बताया। तीनों के पास से अवैध चरस भी बरामद हुई। इसकी सूचना पुलिस ने सीओ महेश चंद्र जोशी को दी। उन्होंने मौके पर जाकर चेक किया तो विशाल काला के पास से 511 ग्राम, शुभम आर्या के पास से 500 और दलजीत सिंह के कब्जे से 1.099 ग्राम चरस बरामद हुई। बरामद मामले की अनुमानित कीमत दो लाख रुपये आंकी गई। पुलिस तीनों युवकों को पकडक़र थाने लाई। जहां उनके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम में एसआई लोकेश रावत, आरक्षी शंकर सिह, कुंदन खन्ना, विजय चंद्र, देवेंद्र वर्मा, पवन कुमार और पीआरडी जवान हरीश कोरंगा शामिल रहे।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *