दो जिलाध्यक्ष सहित चार कार्यकर्ता एनएसयूआई से निलंबित

देहरादून। कांग्रेस भवन में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन का विरोध और उनके सामने मारपीट करना दो जिलाध्यक्ष सहित चार कार्यकर्ताओं को भारी पड़ा। सोमवार को हुई घटना के बाद मंगलवार को चारों को संगठन से छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने इनके निलंबन आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि देहरादून जिलाध्यक्ष सौरभ ममगाईं, चमोली जिलाध्यक्ष संदीप नेगी, डीएवी कालेज में एनएसयूआई से छात्र संघ चुनाव लड़ चुके अंकित बिष्ट और आदित्य बिष्ट संगठन विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। इस कारण इनको संगठन से निलंबित किया गया है। सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने ही इन्होंने विरोध करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विरोध नेगी की नियुक्ति को गलत बताया था। उनका कहना था कि प्रदेश अध्यक्ष पद पर कई कर्मठ कार्यकर्ता दावेदार थे, लेकिन उनकी तैनाती नहीं की गई और बिना जिला कमेटियों को विश्वास में लिए उनकी नियुक्ति चुपचाप कर दी गई। जिसका कार्यकर्ताओं ने घोर विरोध किया था।

error: Share this page as it is...!!!!