दो दुकानों के शटर तोड़ लाखों का सामान चोरी
रुड़की। सुल्तानपुर में चोरों ने दो दुकानों के शटर तोड़कर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। सूचना पर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पीड़ित ने तहरीर देकर चोरी का खुलासा करने की मांग की है। सुल्तानपुर में चोरों के हौसले बुलंद है। आए दिन चोरी की नई-नई घटनाएं सामने आ रही है। शनिवार रात को भी बेखोफ चोरों ने हनुमान चौक स्थित नियाजुल के जनरल स्टोर का तीसरी मंजिल पर स्थित मोंटी की टीनशेड तोड़कर दुकान में घुसकर करीब एक लाख रुपये का सामान, कैमरे और डीबीआर चोरी कर लिया। दुकान स्वामी को इसकी जानकारी सुबह दुकान खोलने के समय हुई। हैरानी की बात यह है कि यह चोरी पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर की गई। इसके अलावा बीती रात को ही सुल्तानपुर में बीएसएनएल टावर के पास स्थित नरेन्द्र कुमार गोयल की किराने की दुकान का भी शटर के ताले तोड़कर करीब पचास हजार रुपये का सामना चोरी कर लिया था। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी का खुलासा करने की मांग की है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी से चोरों की जानकारी करने में जुटी हुई है। चौकी प्रभारी मनोज नोटियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।