दो बच्चों संग शक्तिनहर में कूदने जा रही महिला को रोका
विकासनगर। शनिवार दोपहर में आसन बैराज के समीप शक्तिनहर के पास खड़ी एक महिला अपने दो बच्चों के साथ नहर में कूदने की तैयारी में थी, तभी सूचना पर कुल्हाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से महिला को नहर में कूदने से रोक लिया। महिला ने पुलिस को बताया कि पारिवारिक कलह से परेशान है। शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक महिला अपने बारह वर्षीय बेटे और आठ वर्षीय बेटी के साथ आसन बैराज में शक्तिनहर किनारे पहुंची। जहां महिला बच्चों सहित नहर में कूदने की तैयारी कर रही थी। तभी स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर चौकी प्रभारी अमित कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से महिला को नहर में कूदने से रोक लिया। महिला ने पुलिस को बताया कि वह प्रगति विहार सेलाकुई की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि देहरादून में उसका मायका है और हरियाणा मूल के एक व्यक्ति से उसकी शादी हुई। चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि महिला ने बताया कि पति आये दिन घर में मारपीट व झगड़ा करता है। इससे परेशान होकर वह अपने बच्चों के साथ नहर में कूदने के लिए निकली थी। अमित कुमार ने बताया कि मायके वालों को बुलाकर और महिला को समझा बुझाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।