26/09/2021
1 अक्टूबर को बेस अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा स्थित सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान (बेस अस्पताल) में आगामी 1 अक्टूबर को रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा। यह शिविर नर्सिंग एंड पैरामेडिकल एम्प्लायी वेल्फेयर एसोसिएशन अल्मोड़ा द्वारा लगाया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए एसोसिएशन के उपसचिव व मीडिया प्रभारी रजनीश तिवारी ने बताया कि एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक शिविर लगाया जायेगा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस शिविर में भाग लेने की अपील की। कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, हम इससे कई लोगों को नया जीवनदान दे सकते हैं। कहा कि इस शिविर में युवाओं की अहम भूमिका रहेगी।