1 नवंबर से बदलने जा रहा है सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का समय

देहरादून।  उत्तराखंड में मौसम लगातार सर्द होता जा रहा है। ऐसे में सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का समय एक नवंबर यानी सोमवार से बदल जाएगा। दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डा. केसी पंत ने बताया कि अभी तक ओपीडी सुबह आठ बजे शुरू होती थी और चिकित्सक दो बजे तक मरीज को देखते थे, लेकिन एक नवंबर से सर्दियों की समय सारिणी लागू हो जाती है। ऐसे में ओपीडी का समय बदल रहा है। बदली हुई समय सारिणी के तहत अब ओपीडी सुबह नौ बजे से शुरू होगी और इसके बंद होने का वक्त दो की बजाय दोपहर तीन बजे होगा। पंजीकरण सुबह नौ बजे से दोपहर ढाई बजे तक ही होंगे। इसी तरह आपातकालीन मामलों को छोड़कर रेडियोलाजी व पैथोलॉजी जांच भी सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक ही की जाएंगी। दवा काउंटर बंद होने का समय साढ़े तीन बजे होगा। इधर, जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन अस्पताल) की सीएमएस डा. शिखा जंगपांगी ने भी इस संबंध में आदेश कर दिया है। चिकित्सक व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वह समय पर अस्पताल पहुंचे और समय के बाद ही अस्पताल से घर जाएं।

error: Share this page as it is...!!!!