11/09/2023
19 सितंबर को बजरंग दल निकालेगा बदरीनाथ से शौर्य जागरण यात्रा

देहरादून। विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल 19 सितंबर को बदरीनाथ से शौर्य यात्रा शुरू करेगा। पांच अक्तूबर को देहरादून में जनसभा का भी आयोजन किया गया है। प्रांत अध्यक्ष रविदेव आनंद ने सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में कहा कि हिंदू समाज में स्वावलंबी, स्वाभिमानी और राष्ट्रभक्ति की चेतना जागृत करने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। शौर्य जागरण यात्रा बदरीनाथ से शुरू होकर 6 अक्तूबर को हरिद्वार में संपन्न होगी। इस दौरान यात्रा राज्य के सभी जिलों से गुजरेगी और 5 अक्तूबर को दून पहुंचने पर यहां जनसभा का आयोजन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में प्रांत मठ मंदिर प्रमुख सुभाष जोशी, प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा, देहरादून के जिलाध्यक्ष आलोक सिन्हा मौजूद रहे।