19 साल तक के सभी बच्चों को खिलाई जाएगी कृमि उन्मूलन की दवा

पौड़ी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने को लेकर आयोजित बैठक में डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग, शिक्षा, पंचायतीराज, जल संस्थान आदि विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने 19 साल तक के सभी बच्चों को पेट के कृमि उन्मूलन वाली दवा एल्बेंडाजोल की खुराक मानक अनुसार समय से सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों पर सुरक्षित तरीके पहुंचाने के स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कोई भी 19 वर्ष से कम उम्र का बच्चा छूटने न पाए इस तरह की कार्ययोजना बनाई जाए। डा. आशीष गुसांई ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 14 अक्तूबर के दिन सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों पर एल्बेंडाजोल की दवा बच्चों को दी जायेगी। 3 वर्ष तक के बच्चों को आधी टेबलेट, 3 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी टेबलेट दी जाएगी। इसके बाद मॉपअप दिवस 17 अक्तूबर को आशा कार्यकर्ता और अन्य स्वास्थ्य कार्मिकों द्वारा ऐसे बच्चों को दवा खिलायी जाएगी जो 14 अक्तूबर को किसी भी कारण वंचित रह जाते हैं। कहा कि जिले में कुल 1लाख 66 हजार 3सौ 64 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलायी जाएगी। बैठक में अधिशासी अभियंता जल संस्थान एसके राय, एसीएमओ डा. रमेश कुवंर, परियोजना अधिकारी आईसीडीएस आशा रावत आदि शामिल थे।