18 किमी पैदल चलकर डंडी-कंडी से बीमार महिला को सड़क तक पहुंचाया
चमोली। गांव में स्वास्थ्य सुविधा और सडक़ नहीं होने से ग्रामीण बीमार महिला को 18 किमी पहाड़ के पथरीले रास्ते और उफनते गदेरों के बीच डंडी-कंडी से सडक़ तक बड़ी परेशानी से लाये । इसके बाद महिलाओं को वाहन से अस्पताल पहुंचाया। चमोली जिले के सुदूर वर्ती गांव डुमक की हरकी देवी की तबीयत अचानक खराब हो गयी। उर्गम घाटी के समाजिक कार्यकर्ता रवीन्द्र सिंह व देव सिंह ने बताया कि गांव और आस पास स्वास्थ्य उपचार की कोई मुक्कमल व्यवस्था नहीं होने और सडक़ से 18 किमी दूर होने पर बीमार महिला को ग्रामीण बरसात से टूटे पैदल रास्तों और उफनते गदेरों के बीच चलकर किसी तरह कुजों गांव की सडक़ तक लाये । जहां से बीमार महिला को वाहन से जिला चिकित्साल पहुंचाया गया।
जिले की 45 ग्रामीण सडक़ें हैं बंद
बरसात के इस मुश्किल भरे दिनों में चमोली में सडक़ों की हालत बहुत खराब है। गुरुवार तक जिले की 45 ग्रामीण सडक़ें बंद हैं । जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ें खोले जाने के लिये प्रशासन और सडक़ निर्माण संस्थाओं ने 131 जे सी बी की ब्यवस्था की है पर इसके बाबजूद भी बाधित सडक़ों को समय पर न खोले जाने से ग्रामीण जन जीवन और उनके रोज मर्रे की जिन्दगी पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।