सोमवार से ऋषिकेश शहर में नहीं होगी कांवड़ियों के वाहनों की एंट्री

ऋषिकेश।  सोमवार से कांवड़ियों के वाहन शहर में नहीं घुस सकेंगे। ऋषिकेश में कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सोमवार से वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। कांवड़ियों के वाहनों के लिए शहर में चार पार्किंग भी बनाई गई हैं। वहीं, हरिद्वार से ऋषिकेश आने वाले कांवड़ियों के वाहन श्यामपुर बाईपास से आईडीपीएल पहले गेट से पार्किंग में पहुंचेंगे। यहां से पैदल कांवड़िए बैराज मार्ग से नीलकंठ जाएंगे। जबकि वाहन सवार कांवड़िए श्यामपुर बाईपास से नटराज चौक, भद्रकाली, तपोवन होकर ब्रह्मपुरी पुल से नीलकंठ जायेंगे। नीलकंठ मंदिर से उनकी वापसी भी इसी रूट से होगी। पैदल यात्री नटराज चौक भद्रकाली होकर रामझूला पुल से नीलकंठ जा सकते हैं। लौटने वाले पैदल कांवड़िए लक्ष्मणझूला पुल से तपोवन होकर नटराज चौक होकर हरिद्वार जायेंगे। भारी वाहन चीला बैराज होकर ही चलेंगे। जबकि, सोमवार से छोटे वाहन भी हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच नहीं चल सकेंगे। सीओ डीपी ढौंडियाल ने बताया कि सोमवार से वाहनों के रूट डायवर्ट किये जायेंगे। भारी वाहन चीला बैराज होकर चलेंगे। छोटे वाहन भी हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच नहीं चलेंगे। 26 जुलाई से यातायात सामान्य हो जाएगा। कांवड़ वाहन शहर में नहीं घुसने दिये जायेंगे। आवश्यक सेवाएं ही हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच चलेंगी।